Bihar News: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज, BJP नेता की मौत
रोजगार और शिक्षक भर्ती मामले को लेकर आज राजधानीपटना में बीजेपी का विधानसभा मार्चनिकाला गया था. गांधी मैदान से जैसे ही बीजेपी ने विधानसभा तक मार्च निकालना शुरू किया, पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई नेताओं को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
कौन हैं मृतक बीजेपी नेता?:जिस बीजेपी नेता की मौत हुई है, उसका नाम विजय कुमार सिंह हैं. वह जहानाबाद के नगर बीजेपी महामंत्री थे. उनकी मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सुशील मोदी समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है।
जेपी नड्डा का बिहार सरकार पर हमला:विजय कुमार सिंह की मौत के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं.”
भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 13, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.