पटना: बिहार में 181 विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया है. इनमें 178 अनुदानित माध्यमिक विद्यालय हैं, जबकि तीन माध्यमिक विद्यालय हैं. शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नवगठित शासी निकाय की बैठक में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह निर्णय लिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रजिस्ट्रेशन नियमावली 2011 में वर्णित प्रावधानों के अधिकांश शर्तों को पूरा नहीं करने पर इन विद्यालयों का नामांकन रद्द किया गया है।
तीन सरकारी समेत 181 विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन रद्द: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 3 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के संबद्धता को रद्द किया है. इस संबंध में समिति का कहना है कि भूमि का मानक के अनुरूप नहीं होना, जांच पदाधिकारी को सहयोग नहीं करना, विद्यालय पूर्णता बंद होना और नामांकन शून्य पाया जाना जैसे संबंध था. नियमावली 2011 में वर्णित विभिन्न मानकों का विद्यालयों में पालन नहीं किया जा रहा था।
कौन से तीन सरकारी माध्यमिक विद्यालय हैं?:जिन तीन सरकारी स्कूलों का नामांकन रद्द हुआ है, उनमें पूर्वी चंपारण के ढेकहा स्थित बालिका उच्च विद्यालय, वैशाली के राजापाकड़ स्थित मथुरा प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय और जहानाबाद के भगवानपुर स्थित कन्या उच्च विद्यालय विर्रा शामिल हैं।
178 माध्यमिक विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन भी रद्द:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि अनुदानित 178 माध्यमिक विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे वजह है कि विद्यालय में वर्ग कक्ष, शिक्षक, लैब, कंप्यूटर, बिजली की व्यवस्था, शौचालय और शिक्षक और छात्राओं के लिए कॉमन रूम मानक के अनुरूप नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. समिति ने यह भी बताया है कि जिन विद्यालयों की सम्बद्धता रदद् की गई है, उन विद्यालयों के विद्यार्थियों को निकट के विद्यालयों से सम्बद्ध किया जाएगा ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे।