बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपलगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में पत्नी के लिए दवाई लाने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ है। यहां बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मतीनिया गांव निवासी भगेलु भगत के 31वर्षीय बेटा रंजन भगत के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि रंजन भगत की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। ऐसे में वह अपनी पत्नी के लिए दवा खरीदने पैदल ही पास के बाजार जा रहा था. तभी दीघवा मोड़ के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन, जबतक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, इस घटना को की सुचना तत्काल बैकुंठपुर थाना पुलिस को दी गयी। जसिके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनो को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक पेशे से सिवान स्थिति एक पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल भरने का काम करता था। इसकी 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और तीन बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।