बिहार : जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, पारंपरिक नृत्य और ढोल कार्यक्रमों में हुए शामिल

20241115 151801

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर आज शुक्रवार को बिहार के जमुई पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नृत्य कलाकारों के साथ जुड़े और पारंपरिक ढोल भी बजाया। इस अवसर पर पीएम को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी गई।

इस अवसर पर पीएम मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे। इसके अलावा, वे 6,640 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुधारना है। पीएम मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (PM-JANMAN) के तहत बने 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले जमुई में लोगों में उनके विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर खासा उत्साह देखने मिला।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कार्यक्रम में आई एक महिला ने कहा, “हम यहां पीएम मोदी को देखने आए हैं। उन्होंने किसानों के विकास के लिए बहुत काम किया है। कोविड संकट में हमें मुफ्त राशन मिला और हम अभी भी इसे प्राप्त कर रहे हैं।”

एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए हैं। हम पीएम मोदी को सुनना चाहते हैं। पीएम मोदी ने किसानों, मजदूरों के लिए बहुत काम किया है। हम पीएम मोदी का स्वागत करके बहुत खुश हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.