बिहार मूल के सीआरपीएफ जवान शहीद, मणिपुर में उग्रवादियों के हमले का हुए शिकार

df327f7b 6d11 406e 8817 553c4f50d3f9

बिहार मूल के एक जवान की रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा मणिपुर में किए हमने ले मौत हो गई. शहीद जवान की पहचान पहचान बिहार निवासी 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया.

उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक बिहार मूल के थे और मणिपुर में पोस्टेड थे. पुलिस अधिकारी ने बताया, “उसके सिर में गोली लगी थी और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।”

उन्होंने बताया कि शनिवार रात को भी गांव में गोलियों की आवाज सुनी गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रविवार के हमले के बाद पड़ोसी पहाड़ी इलाकों से मोंगबुंग में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बंदूक हमले में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

Recent Posts