Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार: सांप के डसने से दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत मे काम करने के दौरान गई जान

BySumit ZaaDav

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230724 104202280

NAWADA: बरसात के दिनों में जहरीले सांपों का निकलना आम बात है लेकिन जब वे लोगों को अपना शिकार बनाने लगे तो यह चिंता का विषय बन जाता है। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां खेत में काम करने के दौरान दो किसानों को जहरीले सांप ने डस लिया। दोनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पहली घटना काशीचक थाना क्षेत्र के रेवरा गांव की है, जहां खेत में काम करने के दौरान अनिल कुमार सिंह के बेटे राकेश को जहरीले सांप ने डस लिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन राकेश को लेकर वारिसलीगंज के अस्पताल में पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरी घटना पकरीबरामा के बाजितपुर की है, जहां श्रीकांत सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। सांप के डसने के बाद श्रीकांत सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *