प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

GridArt 20240121 124010148

कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है। खासकर राजधानी पटना के साथ साथ सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बरतने को कहा गया है।

दरअसल, खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देश विदेश से बड़ी संख्या में मेहमानों के आने की संभावना है। जिसको देखते हुए बिहार पुलिस सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह से अलर्ट पर है। वाहनों की जांच तेज कर दी गई है और सभी चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

22 जनवरी को राज्य के प्रमुख मंदिरों में होने वाले दीपोत्सव, शोभायात्रा आदि कार्यक्रमों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। फेसबुक, यूट्यूब, एक्स पर पोस्ट किए जा रहे मैसेज और तस्वीरों की चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। भड़काऊ पोस्ट व वीडियो को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.