Bihar Police Bharti : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के इन अभ्यर्थियों के फॉर्म होंगे खारिज, जानिए क्या है कारण.

GridArt 20230802 184155719

Bihar Police Constable Bharti 2023 : बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने 21 हजार कांस्टेबल भर्ती के उन आवेदकों की सूची जारी की है जिनके आवेदनों में फोटो व हस्ताक्षर से जुड़ी खामियां पाई गई हैं। ऐसे 3279 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। इन उम्मीदवारों ने या तो अपना फोटो एवं हस्ताक्षर (हिंदी और अंग्रेजी) अपलोड नहीं किया या फिर अस्पष्ट है। अब सीएसबीसी ने ऐसे उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र सुधारने का एक और मौका दिया है। उम्मीदवार 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच सही फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं। सीएसबीसी ने कहा है कि अपना रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही से) अलग-अलग विज्ञापन में दी गई शर्तों के अनुरूप और पर्षद के वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर अपलोड करें।

सीएसबीसी (CSBC) नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ, जिसका बैकग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच साइज का, jpg/.jpeg/.gif फॉर्मेट में, एवं हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में काली या नीली स्याही से अलग-अलग, 15 से 25 केबी साइज के बीच का jpg/.jpeg/.gif फॉर्मेट में जो सफेद बैकग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।

सीएसबीसी ने कहा है कि यह अंतिम अवसर है । इसके बाद ऑनलाइन आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर बिना किसी सूचना के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

इस भर्ती के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की कुल 21391 वैकेंसी भरी जाएंगी। इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts