Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सड़क हादसे में बिहार पुलिस के जवान और उसके बेटे की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

BySumit ZaaDav

अगस्त 8, 2023
GridArt 20230808 120631494

आरा में भीषण सड़क दुघर्टना में बिहार पुलिस के एक जवान और उसके बेटे की मौत हो गई है. पांचवीं सोमवारी पर बाबा गुप्तेश्वरनाथ को जल चढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे पिता पुत्र और पत्नी को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे इस हादसे में जवान और उनके बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास रामदास टोला मोड़ की है।

मृतकों में तियर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव निवासी 36 वर्षीय रविन्द्र सिंह है जो फिलहाल गया जिले में बिहार पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात थे. वहीं इस दुर्घटना में उनके 13 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार की भी मौत हुई है. जबकि जवान की 30 वर्षीय पत्नी आशा देवी बुरी तरह से जख्मी है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत रविन्द्र सिंह सोमवार की सुबह अपने घर हुलास टोला से बाइक पर बैठाकर अपनी पत्नी आशा देवी और पुत्र रोहन कुमार को सासाराम जिला स्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ का दर्शन करने के लिए गया हुआ था. वहां सभी लोग गुप्तेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर ताराचंडी मंदिर गए और वहां पूजा पाठ कर फिर उसी बाइक पर सवार होकर देर शाम अपने घर वापस आ रहें थे. घटना बाइक सवार रविन्द्र सिंह और उनके पुत्र रोहन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *