Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चरस की बड़ी खेप सहित 1 नेपाली महिला सहित 2 तस्करों को धर दबोचा

ByLuv Kush

नवम्बर 16, 2024
IMG 7134 jpeg

बिहार पुलिस को नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेतिया के सिकटा थाना अंतर्गत जयसिंह पुर गांव से 10 किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक महिला और एक पुरुष तस्कर को पकड़ा है।

बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक बाइक पर सवार होकर एक महिला और पुरुष 10 किलोग्राम चरस के साथ नेपाल के रास्ते जयसिंह पुर गांव आने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देशन में एक छापेमारी टीम गठित की। छापेमारी दल ने सिकटा थाना अंतर्गत जयसिंह पुर गांव में नाकाबंदी कर सघन चैंकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने दोनों तस्करों को 20 पैकेट चरस के साथ धर दबोचा। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है।

बेतिया एसपी ने बताया कि चरस तस्कर महिला की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है जो पोखरिया परसा नेपाल की रहने वाली है। वहीं पुरुष तस्कर अफजल मियां पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि चरस की ये बड़ी खेप दिल्ली और मुंबई जाने वाली थी। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *