Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार पुलिस का जवान निकला बालू तस्कर, ऐसे सामने आया माफिया का काला कारोबार

ByLuv Kush

अप्रैल 26, 2025
IMG 3755

बिहार में शराब की स्मगलिंग के साथ साथ बालू की तस्करी भी जोरों पर है। बालू माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस और खनन विभाग की टीम पर हमला बोलने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। बालू माफिया के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए हैं, इसकी असली वजह जमुई में सामने आई है।

दरअसल, जमुई के झाझा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार पुलिस में तैनात होमगार्ड जवान खुद अवैध बालू खनन और परिवहन में संलिप्त पाया गया है। पुलिस ने जिस ट्रैक्टर को जब्त किया गया है वो ट्रैक्टर भी इनकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है।

झाझा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि होमगार्ड जवान कैलाश यादव के अवैध बालू खनन व्यापार से जुड़ी सूचना मिल रही थी। जिसके बाद झाझा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलियो घाट से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है। बताया यह भी जा रहा है कि यह होमगार्ड जवान बीते कुछ दिनों से छुट्टी पर था और इसी बीच बालू के अवैध कारोबार में शामिल 

होने की सूचना पुलिस को मिली थी।

जिसके बाद झाझा थाना ने कारवाई करते हुए इस बालू तस्कर का भांडा फोड़ किया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई। ट्रैक्टर पार्वती देवी के नाम पर रजिस्टर्ड है। बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि पुलिस के नाक के नीचे से यह खेल हो रहा है और पुलिस के बड़े अधिकारियों तक को इसकी भनक नहीं लगी। ऐसे में जमुई पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *