बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षा अब ऑनलाइन होगी। इसको लेकर पीएसी ने तैयारी शुरू कर दी है। अब तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ऑफलाइन परीक्षा लेता आ रहा था। लेकिन अब आयोग के अध्यक्ष ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अब जल्द ही बिहार पुलिस की सभी बहाली परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होगी। इससे कई तरह के फायदे होंगे।
साथी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी यह बड़ी खबर है। अब तक वह ऑफलाइन मोड में परीक्षा दे रहे थे। लेकिन अब उन्हें ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा देनी होगी। जिसके कारण इसके बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
हालांकि कंप्यूटर ऑनलाइन परीक्षा देने की तैयारी हुई किसी कोचिंग संस्थान या फिर साइबर कैफे से कर सकते हैं। वही आयोग के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम में हो सकती है।
इस पर आयोग काफी तेजी से कम कर रहा है और जल्द ही राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है एक-दो महीने में इस राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा।