Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार पुलिसकर्मियों को मिलेगा 20 लाख तक विशेष दुर्घटना बीमा कवर, वेतन के हिसाब से दी जाएंगी आर्थिक सुविधाएं

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 19, 2023
bihar police

बिहार पुलिस के सिपाही से लेकर आईपीएस रैंक तक के अधिकारियों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत विशेष आर्थिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों के वेतन के अनुसार, पांच से 20 लाख रुपये तक का विशेष दुर्घटना बीमा कवर का लाभ मिलेगा।

व्यक्तिगत दुर्घटना, आतंकवादी हमले के साथ हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर भी राशि पीड़ित परिवार को मिलेगी। इसके अलावा, एटीएम कार्ड पर भी अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना और हवाई दुर्घटना बीमा कवर है।

बिहार पुलिस और SBI के बीच समझौता

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) विशाल शर्मा ने बताया कि सैलरी पैकेज के तहत इस सुविधा को लेकर बिहार पुलिस संगठन और भारतीय स्टेट बैंक के समझौता हुआ है। पुलिसकर्मियों को उनके वेतन के अनुसार चार श्रेणियों में बांटा गया है।

ये रहेगी कैटेगरी

उन्होंने बताया कि 10 से 25 हजार वेतन वाले पुलिसकर्मी सिल्वर, 25 से 50 हजार रुपये वेतन तक के खाते गोल्ड, 50 हजार से एक लाख रुपये वेतन तक के खाते डायमंड और एक लाख रुपये से अधिक वेतन वाले खाते प्लेटिनम श्रेणी में आएंगे।

विशाल शर्मा ने बताया कि सिल्वर और गोल्ड पैकेज के लिए पांच लाख, डायमंड के लिए 15 लाख और प्लेटनिम के लिए 20 लाख रुपये दुर्घटना कवर है। पैकेज के अनुसार यह पूरक दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर है। सभी सक्रिय वेतन खाते इस कवर के दायरे में आएंगे, भले ही खाते में शेष राशि शून्य हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *