बिहार पुलिस का बड़ा अभियान, एक रात में 2 लाख 66 हजार वाहनों की चेकिंग, लाखों वसूला फाइन, 541 गिरफ्तार
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक रात में 2 लाख 66 हजार वाहनों को चेक किया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार यानी 19 नवंबर की रात 9 से 11 बजे के बीच राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 2 लाख 66 हजार वाहनों को चेक किया गया. इस क्रम में 128 वाहनों को जब्त करते हुये लगभग 49 लाख 53 हजार रुपये फाइन किए गए। साथ ही 541 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
राज्य के सभी जिलों में चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में कुल चेक किए गए वाहनों की संख्या लगभग 2,66,000 रही. वहीं कुल जब्त वाहनों की संख्या 128 और जुर्माना की राशि लगभग 49 लाख 53 हजार रही. एक रात के राज्यव्यापी वाहन जांच अभियान के दौरान 541 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
हथियार और शराब भी बरामद : वहीं पुलिस द्वारा चलाए गये इस विशेष अभियान के दौरान हथियार से लेकर शराब तक की बरामदगी हुई. वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने 11 आग्नेयास्त्र सहित 6 कारतूस बरामद किए. वहीं 4940 लीटर देसी /विदेशी शराब की बरामदी हुई. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है बावजूद इसके शराब तस्कर अवैध रूप से शराब तस्करी करते हैं. वाहन जांच में पुलिस ने 45 लाख रुपए नकद बरामद किए.
मोतिहारी में सबसे ज्यादा गिरफ्तार : सघन वाहन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक गिरफ्तारी वाले टॉप-5 जिलों में मोतिहारी में 201, औरंगाबाद में 52, कैमूर में 35, पटना में 34 और बांका में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सघन वाहन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक फाइन वसूलने वाले टॉप-5 जिले में पटना शीर्ष पर रहा. पटना में 6 लाख 4 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं रोहतास में 5 लाख 60 हजार, नवादा में 3 लाख 88 हजार, मोतिहारी 3 लाख 85 हजार जबकि पश्चिमी चंपारण (बेतिया) में 3 लाख 63 हजार रुपए जुर्मना राशि वसूला गया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.