बिहार के नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों लोगों के घरों में आग लगाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ‘बिहार के नवादा में दबंगों और अपराधियों द्वारा महादलित टोले के लगभग 80 घरों में आग लगाने की ख़बर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़ितों की आर्थिक मदद का हर संभव प्रावधान करें. साथ ही, मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने की हिमाकत भी न करे. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरे पार्टी की गहरी संवेदना है, मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर परिजनों से मुलाकात करूंगा.’
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। बताया जा रहा है कि नदी किनारे बिहार सरकार की अनावाद जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले किया गया है। इससे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। वहीं सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। घटना के संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी।
नवादा जिले में कई महादलितों के घरों को जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में गुरुवार सुबह तक मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का कारण पूर्व का जमीनी विवाद बताया गया है. नवादा जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत कृष्णानगर, बेदार टोला में नदी किनारे बसे महादलित टोला में कुछ लोगों द्वारा महादलितों के घर में आग लगा दी गई थी. बुधवार शाम करीब 7 बजे आग लगाने की इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस 15-20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.
वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन करते हुए रात्रि में ही तत्काल सत्यापन एवं छापेमारी करते हुए नवादा एवं पास के नालन्दा जिले से घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 03 देसी कट्टा एवं खोखा भी जब्त किया गया है। अन्य आरोपियों एवं संदिग्धों के विरूद्ध नवादा पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है। घटना का कारण लगभग वर्ष 1995 से ही लंबित जमीनी विवाद का मामला प्रकाश में आया है। स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है।