Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Bihar Politics: ‘कभी भी गिर सकती है नीतीश कुमार की सरकार’, BJP सांसद रामकृपाल यादव का दावा

BySumit ZaaDav

जुलाई 6, 2023
GridArt 20230706 111442287

राजधानी पटना से सटे पुनपुन में बीजेपी के मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के तहत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पर कार्यक्रम का उद्घाटन पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 9 साल के कार्यकाल में देश के हर तबके के लोगों को सरकार का लाभ मिला है. हर वर्ग के लोगों को मोदी सरकार ने योजना का लाभ दिया है. 9 साल के इस पूरे कार्यकाल में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई सभी योजनाओं का लाभ पाकर लोग काफी खुश हैं।

मिशन 2024 की तैयारी: गांव-गांव में लाभार्थियों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए बीजेपी की पूरी टीम लगी हुई है. ऐसे में कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. मिशन 2024 को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. लोगों को हो रही समस्याओं का निदान करने को लेकर बीजेपी घर-घर जाकर पीएम मोदी के संवाद को एक पत्रक में छपवा कर उनका वितरण कर रही है. इसके अलावा महा जनसंपर्क अभियान चलाकर डोर टू डोर बूथ स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्र में मंडल अध्यक्षों की जिम्मेवारी दी गई है. सरकार की तमाम योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

शामिल हुए सैकड़ों लाभार्थी: पुनपुन में आयोजित बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान और लाभार्थी योजना के तहत लाभार्थी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पर पुनपुन प्रखंड और फुलवारी प्रखंड के सैकड़ो लाभार्थी शामिल हुए. इस दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में सरकार अस्थिर होने जा रही है. कभी भी सरकार गिर सकती है. तेजस्वी कि चार्जसीट होने पर क्या नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगेंगे? क्या इस्तीफा लेने के बाद नीतीश सरकार की खुद की कुर्सी बच पाएगी या नहीं? कई सवाल खड़े हो रहे हैं आगे क्या होगा. ऐसे में सरकार कभी भी गिर सकती है।

बिहार में नीतीश सरकार अस्थिर होने जा रही है. तेजस्वी पर चार्जसीट दायर है लेकिन नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा मांगेंगे की नहीं ये बड़ा सवाल है. वहीं अगर वो इस्तीफा मांगते हैं तो ऐसे में उनकी कुर्सी बचेगी या नहीं ये कहना मुश्किल है. ये सब देखने के बाद साफ है कि नीतीश सरकार कभी भी गिर सकती है.”-रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद, पाटलिपुत्रा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *