PoliticsTrending

Bihar Politics: कौन सा प्लान बना रहे PK? लालू-नीतीश और BJP का नाम लिया, ‘भविष्यवाणी’ से हो जाएगा उलटफेर!

समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार (31 जुलाई) को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोड़दार हमला किया. पीके ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो कल होकर समाज के लोग बोलेंगे कि प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है. मुझे नीतीश कुमार लालू यादव और बीजेपी के लोग धकिया नहीं सकते हैं. मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा।

पीके बोले सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने आए हैं

GridArt 20230731 203845749

प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा. मैंने ही उनका नस ढीला किया था. बीजेपी ने पूरी भारत की ताकत लगा दी और मैंने कहा था कि 100 पार भी नहीं होंगे. बीजेपी वाले हुए 100 पार? जितना पैसा लगाना था उन्होंने लगा दिया पर कुछ नहीं हुआ।

…तो इस प्लान के तहते होगा बड़ा खेल?

पीके ने कहा कि समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं. हम उनमें से नहीं हैं. अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मान कर चलिए कि जीतने का खाका भी दिमाग में लेकर आए होंगे. सोच समझकर आए हैं कि ये कठिन काम है. इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी, कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा. सब कुछ सोच-समझकर व्यवस्था बनाने आए हैं. पीके अपने मकसद में कामयाब हो गए तो उलटफेर कितना होगा यह वक्त बताएगा।

पूछा- हम धकियाने वाले आदमी हैं?

रोसड़ा प्रखंड में प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान आगे कहा कि ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं कि मुझे धकिया देंगे. हम धकियाने वाले आदमी हैं? बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं. हम बिहार के लड़के हैं. देशभर का नेता जब चुनाव लड़ता है तो मुझसे सलाह लेता है तो ये नेता मेरा क्या करेंगे. एक बार समाज खड़ी हो गई तो जन बल के आगे कोई बल नहीं है. बिहार के भविष्य के लिए सोचिए और किसी का बंधुआ मजदूर मत बनिए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी