पितृपक्ष मेला को राष्ट्रिय दर्जा देने की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने उठाई मांग, कहा…केन्द्र सरकार अनदेखा कर रही

Pitru Paksha 2022

विश्व के हिन्दू धर्मावलम्बियों का विख्यात पितृपक्ष मेला जो विश्व पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रति वर्ष अति प्राचीन मोक्ष की धरती गया में लाखों लाख की संख्या में लोग देश, विदेश से पिंडदान करने आते है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठु, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गाजो लाल पाठक, कांग्रेस  उपाध्य्क्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह आदि ने कहा की बिहार मे 14  राज्यस्तरीय सहित कुल 47 विभिन्न मेलो में से किसी को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

जबकि गया का विश्व प्रसिद्द पितृपक्ष मेला और सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध पशु मेला दोनों राष्ट्रीय मेला का सभी अहर्ताएं रखते है। नेताओं ने कहा की पितृपक्ष मेला को राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागीरथी प्रयास से रबर डैम सहित मेला को देश, विदेश मे बेहतर सुविधा की चर्चा हो इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते है।

नेताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से पितृपक्ष मेला को अविलंब राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की। ताकि मेला में आने वाले देश, विदेश के श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मिल सके।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.