पटना। औरंगाबाद के नवीनगर में स्टेज टू के तहत बनने वाली 800 मेगावाट की तीन नयी बिजली इकाइयों (कुल 2400 मेगावाट) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिजली घर बनाने की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को मिल गयी है। कंपनी मार्च 2025 से पहले इस पर काम शुरू कर देगी और 2028 तक पहली इकाई बन कर तैयार होने की उम्मीद है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट का अनुमानित खर्च 29,947.91 करोड़ है। यह एनटीपीसी की बिहार में किसी भी परियोजना के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। नवीनगर पावर स्टेशन के स्टेज वन के तहत 660-660 मेगावाट की तीन चालू इकाइयों से फिलहाल 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसमें बिहार की हिस्सेदारी 82.5 फीसदी यानि 1634 मेगावाट है।