पटना: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं. कुल 3445 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. Exam में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब पीईटी टेस्ट में शामिल होना होगा. एग्जाम संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं. कुल 689 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था. एग्जाम में कुल 3,65,215 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 3445 सफल हुए हैं. पीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए प्रोहिबिशन विभाग के टैब पर क्लिक करें.
- यहां कांस्टेबल रिजल्ट पर क्लिक करें.
- पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.