बिहार लोक सेवा आयोग TRE2 का रिजल्ट तैयार,18 माह के D.El.Ed डिग्रीधारियों को लगा झटका, डिग्री को अयोग्य करार

BPSC 1

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण में जहां B.ED डिग्रीधारियों को झटका लगा था,वहीं दूसरे चरण में 18 माह के D.EL.Ed डिग्रीधारियों को झटका लगा है.परीक्षा के बाद बीपीएससी इसकी रिजल्ट निकालने की तैयारी कर चुकी है और उसने नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग(NIOS)से प्राथमिक शिक्षा में 18 माह के डिप्लोमा (डीएलएड) की मान्यता वाले डिग्री को अयोग्य कर दिया है.

यह फैसला बीपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के आलोक में की है,जिसमें कहा गया था कि 18 माह के डीएलएड डिग्री को 2 साल के रेगुलर डीएलएड कोर्स के बराबर नहीं माना सकता है और 18 माह के डीएलएड डिग्रीधारी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक बनने के योग्य नहीं माना जा सकता है.

बताते चलें कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 18 माह के डीएलएड डिग्रीधारियों ने भी आवेदन किया था.7-15 दिसंबर के बीच हुई परीक्षा में भी वे शामिल हुए थे.इस बीच सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला आ गया जिसमें 18 माह के डीएलएड डिग्रधारियों को प्राथमिक सरकारी स्कूलो में शिक्षक बनने के लिए अयोग्य करार दिया गया था.

इस आदेश के आलोक में बीपीएससी ने डीएलएड डिग्रीधारियों से अपना डीएलडीए़ विवरणी अपलोड करने का निर्देश दिया था.इसके साथ ही 18 माह के डीएलएड डिग्रधारियों को निर्देशित किया था कि अगर वे बी.एड डिग्रीधारी हैं तो वे 6-8 क्लास के लिए अपनी बीएड डिग्री से संबंधित जानकारी अपलोड कर दें.इस प्रोसेस के बाद बीपीएससी ने 18 माह के डीएलएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक शिक्षक के लिए अयोग्य करार दे दिया है.

वहीं बीपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 23 दिसंबर को जारी कर दी जायेगी.पहले 7 दिसंबर को हुए प्रधानाध्यापक के पदों के लिए हुए परीक्षा को जारी किया जा सकता है और फिर दूसरे क्लास और विषय संबंधित.इस परीक्षा में सफस होने वाले अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगी जिसमें ऑनलाइन आवेदन के दौरान दी गयी शैक्षणिक जानकारी से संबंधित मूल सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन होगा.उसके बाद उन्हें औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाएगा.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.