Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‌बिहार : खाकी के भेष में रेलयात्रियों से लूटपाट, दो यात्रियों को ट्रेन से फेंका

ByKumar Aditya

सितम्बर 21, 2024
20240921 121330 jpg

बक्सर। दानापुर रेलखंड के बक्सर स्टेशन के पास अपराधियों ने स्पेशल ट्रेन में दो यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं दोनों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। डायल 112 की टीम ने जख्मी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

पटना के मसौढ़ी गांव के लवकुश प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार और सुल्तानपुर के शंभू प्रसाद के पुत्र अभिषेक पटना से स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। गुरुवार की देर रात ट्रेन के आरा से निकलते ही दो बदमाशों ने यात्रियों से मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी।

दानापुर के बाद कुछ लोग खाकी वर्दी पहने ट्रेन में सवार हुए। आरा से जब गाड़ी आगे चली तो यात्रियों से मारपीट करने लगे। हमारे रुपये, फोन आदि लूट लिया और रास्ते में बक्सर से पहले ट्रेन से धक्का मार बाहर गिरा दिया। युवकों ने 112 से संपर्क किया और उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

इस वारदात की सूचना पा जीआरपी प्रभारी बिजेन्द्र कुमार की टीम भी अस्पताल पहुंची। घायलों से पूछताछ की और इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई। फिहाल मामले की जांच शुरू हो गई है। लेकिन, खाकी वर्दी और पिस्टल लिए यह अपराधी कौन हो सकते हैं। यह बात किसी को पच नहीं रही है।