Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार:शिक्षकों के वेतन के लिए 1314 करोड़ रुपये जारी 

ByKumar Aditya

अक्टूबर 21, 2023 #Bihar News, #Salary bonus, #Salary in Durga Puja
2000 note

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत तीन लाख से अधिक शिक्षकों को अक्टूबर के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 1314 करोड़ रुपए जारी किया है। साथ ही, जल्द राशि का भुगतान करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। यह राशि राज्य योजना मद से दी गई है।

विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि राशि को किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जाएगा। राशि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सारी जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी। शिक्षक नियोजन के छठे चरण में चयनित 45 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के 31 दिसंबर तक के वेतन भुगतान की अनुमति प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने दी है। इनका वेतन जुलाई के बाद से रुका हुआ था। इन शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन 31 जुलाई 2023 तक किये जाने के आदेश दिये गये थे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *