इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने स्टेट बैंक की शाखा में घुसकर 6 लाख 82 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। लूट की इस वारदात के दौरान बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी।
घटना सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा स्थित स्टेट बैंक की शाखा की है। हथियार के बल पर बदमाश बैंक में घुसे और थैले में रुपये भरकर भाग खड़े हुए । भागने के दौरान लुटेरों ने दो राउंड फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
लूट के दौरान अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की। जब लोग इकट्ठा होने लगे तब बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये। इस दौरान लोगों ने भागते हुए बदमाशों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त करने में जुट गयी है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।