बिहार में सेवा से लगातार गायब रहने वाले सात डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें पीएचसी सिमुलतला के मेडिकल अफसर डॉ. चमक लाल बैद्य, जमुई सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि चौधरी, कुर्साकांट अररिया पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित बसाक, प्राणपुर कटिहार के डॉ. रविश रंजन, धमदाहा पूर्णिया में तैनात डॉ. शकील जावेद, हसनगंज कटिहार में डॉ. अमित कुमार और दीवरा बाजार बी कोठी पूर्णिया में पदस्थापित डॉ. मसीहूर रहमान हैं।
बिहार : गायब रहने वाले सात डॉक्टर बर्खास्त


Related Post
Recent Posts