Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार: होटल की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस रेड में आपत्तिजनक हालत में मिले 6 जोड़े, एक घंटे का लेते थे 3 हजार

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 29, 2023
GridArt 20231029 110831789

पटना के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमारी में होटल के कमरे में छह जोड़े प्रेमी युगल मिले। इस दौरान छापेमारी में नाबालिग किशोर-किशोरी भी पकड़े गए। दरअसल, पुलिस को यह खबर मिली थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है।

ब्लैकमेल करके होटल लाया गया

यह मामला राजधानी पटना के राजीवनगर के नेपालीनगर स्थित शुभ मंगलम होटल का है, यहां पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम छापेमारी कर दी। पुलिस की कार्रवाई के वक्त होटल में अफरातफरी मच गई। इस दौरान पकड़ी गई नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि उसे ब्लैकमेल करके होटल लाया गया, जिसके बाद पुलिस ने होटल के मैनेजर अविनाश कुमार और ब्लैकमेल करने के आरोपित किशोर को गिरफ्तार किया है।

देह व्यापार का चलता था कारोबार

वहीं, बाकी के पांच प्रेमी युगल को पूछताछ करने व उनके परिजनों को खबर देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। राजीवनगर थानेदार रमण कुमार के मुताबिक होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है। दरअसल, पुलिस को सूत्रों से यह खबर मिल रही थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है। इस खबर के बाद होटल में छापेमारी की गई तो, वहां के कमरों में प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। इधर, नाबालिग के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने होटल के मैनेजर व आरोपी किशोर पर कार्रवाई की है। इस घटना को लेकर होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है।

बिना आईडी के दिया जाता था रूम

मिली जानकारी के मुताबिक इस होटल में बिना आईडी-कार्ड के रूम दिया जाता था। यहां तक कि वहां मौजूद रजिस्टर में कमरा लेने वालों का नाम-पता तक नहीं लिखा जाता था और यहां आने वालों की पहचान छिपाने के लिए मैनेजर व मालिक यह खेल कर रहे थे, जो कि नियम-कानून के खिलाफ है। वहीं, कमरे में एक घंटा रुकने के दो से तीन हजार रुपये लिए जाते थे। पहचान छिपाने के बदले में होटल के कर्मचारी अधिक रकम लेते थे तथा सुरक्षा की भी पूरी गारंटी दी जाती थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *