Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है बंपर बहाली, 11098 पदों पर होंगी नियुक्तियां

BySumit ZaaDav

सितम्बर 27, 2023
GridArt 20230927 205716402

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार के विभिन्न विभागों के लिए 11098 पद की बहाली निकली है ,जिसका ऑनलाइन आवेदन की तिथि आज 27 सितंबर से प्रारंभ कर दी गई है. आवेदक bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए 11 नवंबर 2023 तक अंतिम तिथि रखी गई है।

वहीं, राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन के समय अभ्यर्थी को अस्थाई निवास प्रमाण पत्र का नंबर और तिथि तथा निर्गत करने वाले प्राधिकार का पद नाम अंकित करना होगा, इसे काउंसलिंग के समय अनिवार्य रूप से लाना होगा।

बीएसएससी द्वारा जारी 11098 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 5064 पद रखे गए हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1090, पिछड़ा वर्ग के लिए 1249, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1884, अनुसूचित जाति के लिए 1367, अनुसूचित जनजाति के लिए 76 और पिछले वर्ग की महिलाओं के लिए 368 पद निर्धारित किया गया है. जबकि स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों के लिए 223 पद है. आयोग ने अपने विज्ञापन में स्पष्ट किया है कि यह रिक्तियों में समय के अनुसार घट-बढ़ सकती है।

आयोग ने उम्र सीमा के लिए एक अगस्त 2023 तक न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किया है. सामान्य महिला के लिए 40 वर्ष ईबीसी तथा बीसी के महिला व पुरुष के लिए 40 वर्ष, एससी-एसटीएफ की महिला-पुरुष के लिए 42 वर्ष निर्धारित है. पूर्व सैनिक के लिए 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. राज्य के सरकारी सेवकों को आवेदन के लिए पांच अवसर ही अनुमान्य है. दिव्यांग अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *