भागलपुर में बिहार राज्य स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Screenshot 2024 12 21 23 33 05 523 com.whatsapp edit

भागलपुर: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक बिहार राज्य स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में आयोजित होगी। बतादे कि इस प्रतियोगिता में अंडर-07, 09, 11, 13, 15 एवं 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं।

वही प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक वर्ग से चयनित विजेता राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।बतादे कि प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया की बात करें तो इच्छुक खिलाड़ी अपने जिला शतरंज संघ, अखिल बिहार शतरंज संघ या मेजबान भागलपुर जिला शतरंज संघ से संपर्क कर सकते हैं।वही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अगर आप अधिक जानकारी के लेनी हो तो संपर्क सूत्र इस प्रकार हैं।

अंकित कुमार मिश्रा: 8210838385,आनंद शेखर: 9060161937,कुणाल कुमार रॉय: 9471912414 और अजय कुमार मिश्रा: 7633926940 

बता दें कि इस तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का यह सुनहरा अवसर है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.