मोतिहारी: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बड़ी खुशखबरी दी है. शुक्रवार को मोतिहारी के डायट भवन में केके पाठक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे D.El.Ed के छात्र-छात्राओं से कहा कि आज से ही आप सभी आदत डाल लें कि हर दिन समय से स्कूल आएं. आपकी लापरवाही भविष्य को खराब करेगी. आप सभी इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझिए. आगे केके पाठक ने कहा कि आप लोग बढ़िया से तैयारी करिए. हर साल अगस्त माह में 40 हजार शिक्षकों की बहाली निकाली जाएगी।
वहीं, अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने डायट भवन में प्रिंसिपल से पूछा कि कितने लोग हर दिन ट्रेनिंग लेने आते हैं. इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि 85 से 90 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति हर दिन रहती है. प्रिंसिपल के इस जवाब पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बाकी के 10 प्रतिशत लोग सुधर जाएं, नहीं तो हर दिन जांच की जाएगी. उपस्थिति नहीं होने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा. स्कूल आने-जाने की आदत इसलिए अभी से ही डाल लें।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की सुबह केके पाठक ने बेतिया के कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक नया फरमान भी जारी किया. उनके इस नए फरमान में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग शामिल किया गया है. उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल और अधिकारियों से कहा कि प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग विद्यालय के प्रिंसिपल हर शनिवार को करें. छात्रों के अभिभावकों से यह जानकारी लें कि शिक्षा में कितनी गुणवत्ता है. वहीं, केके पाठक के निरीक्षण से प्रदेश के सरकारी स्कूल प्रशासन में हड़कंप है।