EducationBiharBPSC

19 जुलाई से बिहार शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा, BPSC ने जारी किया एडमिट कार्ड, आज से कर सकते हैं डाउनलोड

Google news

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की पुनर्परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. 19, 20 और 21 जुलाई को एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 22 जुलाई को दो शिफ्ट में प्रदेश के 27 जिलों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है और अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर डैशबोर्ड में लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

87774 पदों के लिए निकली वैकेंसी: TRE.3 के लिए 87774 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए कुल 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें प्राथमिक में 28,026 पद के लिए 16,0644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मध्य में 19645 पद के लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. माध्यमिक में 16970 पद के लिए 14,4735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उच्च माध्यमिक में 22,373 पद के लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

19 जुलाई से परीक्षा की शुरुआत?: 19 जुलाई 2024 को एकल पाली (12.00 बजे मध्याह्न से 02.30 बजे अपराह्न तक) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग के लिए कक्षा 6 से 8 के सभी विषय गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 20 जुलाई 2024 को एक शिफ्ट में प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 के लिए सभी विषय सामान्य, उर्दू और बंग्ला के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण वर्ग के लिए संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

21 जुलाई को किस विषय की परीक्षा?: 21 जुलाई को एक शिफ्ट में ही हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत्त एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए कक्षा 9 और 10 के सभी विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 6-10 के लिए हिन्दी, शारीरिक शिक्षा अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

22 जुलाई को अंतिम एग्जाम: वही, 22 जुलाई को प्रथम पाली में 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न तक उच्च माध्यमिक में सामान्य विद्यालय और अनुसूचित जनजाति कल्याण विद्यालय के कक्षा 11- 12 के लिए सभी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावे दूसरी पाली में 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा 6-10 के लिए कम्प्यूटर और संगीत/कला विषय के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण