मुंगेर के लाल आसीत कुमार सिंह की कप्तानी में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित

GridArt 20230923 114519572GridArt 20230923 114519572

पटना : आगामी 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित 3rd नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की कप्तानी अनुभवी दिग्गज आसीत कुमार सिंह को दी गयी है। आसीत सिंह मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के निवासी है। जो बर्तमान में भारतीय रेल सेवा दानापुर डिवीज़न में कार्यरत है।

IMG 20230923 114911IMG 20230923 114911

टीम इस प्रकार है- आसीत सिंह (कप्तान), अमित सिंह, अमित गौरव, रणजीत कुमार, पंकज कुमार, शुवलेश, वक़ार यूनिस, अंजार, मोहन, कुणाल, बिट्टु, सुराजमनी, संजीव, बृजमोहन, अभय कुमार (कोच), राजेश कुमार (मैनेजर ) ।

टीम 25 तारीख को शाम 5 बजे हाजीपुर से उदयपुर के लिए रवाना होगी। यह जानकारी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने दी है ।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts
whatsapp