Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘रणजी ट्रॉफी में अच्छा खेल रही है बिहार टीम’, प्लेयर्स के प्रदर्शन से इंप्रेस हुए अजिंक्य रहाणे

GridArt 20240109 103937550 jpg

राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला बिहार और मुंबई के टीम के बीच चल रहा है. चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन मुंबई रणजी टीम के कप्तान और भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी पटना पहुंचे हैं. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रहाणे ने बिहार टीम की तारीफ की और कहा कि क्रिकेट में हार-जीत लगी रहती है, जो अच्छा खेलेगा वह जीतेगा. बिहार की टीम अच्छा खेल रही है।

बिहार की टीम से हुए इंप्रेस

उन्होंने आगे कहा किबिहार की टीम का प्रदर्शन देखकर लगता है कि इसमें आगे जाने की पूरी क्षमता है. वहीं पटना आकर उन्हे काफी अच्छा लग रहा है, यह शहर काफी खूबसूरत है. साथ ही यहां के व्यंजन भी लाजवाब है. दरअसल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मुंबई के खिलाड़ियों के लिए निजी होटल में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. इस मौके पर रहाणे ने पटना में ग्राउंड की भी तारीफ की और कहा यहां जो फैसिलिटी मिली है वह प्रैक्टिस से लेकर मैच तक काफी अच्छी रही है।

सम्राट चौधरी से मिले रहाणे

पहली बार बिहार आने पर कहा कि “हम सारे प्लेयर्स पहली बिहार आए है, यहां आना फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन जैसा है. चार-पांच दिन जो हमने पटना में बिताए हैं, वह हम हमेशा याद रखेंगे. हमने सुना है कि यहां का म्यूजियम काफी खूबसूरत है, समय मिलेगा तो जरूर जाएंगे. यह वायदा करता हूं कि एक बार फिर बिहार घूमने जरूर आउंगा.” इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी से भी उन्होंने ने बातचीत की. वहीं बीसीए अध्यक्ष ने मुंबई के सभी खिलाड़ियों को शॉल देकर सम्मानित किया।