MUZAFFARPUR : शादी को सबसे पवित्र बंधन कहा जाता है। इसमें दूल्हा और दुल्हन के बीच सात कसमें खिलाई जाती है और कहा जाता है कि इन कसमों को कभी तोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन, इसके बाद ही आए दिन कहीं न कहीं से ऐसे मामले निकल कर सामने आते हैं जो जिन कसमों को तोड़ने से जुड़ा होता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शादी के महज 10 दिन बाद ही दुल्हन की मौत हो गई है।
दरअसल, जिले के ब्रह्मपुरा थाना इलाके के गरम चौक स्थित सरस्वती नगर की है। जहां 7 जून को आदित्य कुमार ने रूबी को विवाह के बाद विदा कर लाया था। लेकिन अब इसने शादी के महज 10 दिन बाद अपनी पत्नी की जान ले ली। इसकी वजह यह था कि,आदित्य इस शराबबंदी वाले प्रदेश में नशा का आदी बन चूका था। यहां तक कि आदित्य अपने सुहागरात की शुरूआत भी शराब के नशे से शुरू की। इसकी पत्नी को इसकी यह आदत मंजूर नहीं थी रूबी ने उसे शराब पीने को लेकर आपत्ति जताई। जिसकी वजह से दोनो के बीच संबंध बिगड़ गए और अब इसका परिणाम यह हुआ कि सात जनम तक का साथ निभाने का वादा करने वाली आदित्य-रूबी की जोड़ी में रूबी की मौत हो गई।
इधर, इस घटना के बाद रूबी के परिजनों का आरोप है कि नवविवाहिता रूबी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी और जब सूचना पाकर परिजन और पुलिस वाले मौके पर पहुंचे तबतक पति समेत ससुराल के अधिकांश सदस्य फरार हो गये हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर छानबीन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।