डिजिटल मुलाकात प्रबंधन में बिहार देश में अव्वल, दिल्ली-महाराष्ट्र को भी छोड़ा पीछे

2025 2image 15 29 331085440nitishkumarnews2025 2image 15 29 331085440nitishkumarnews

पटना।

बिहार ने एक बार फिर पूरे देश में अपना परचम लहराया है। डिजिटल तकनीक के जरिये जेलों में कैदियों से मुलाकात प्रबंधन के क्षेत्र में बिहार ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली जैसे विकसित राज्यों को पछाड़ दिया है। नेशनल प्रिजन पोर्टल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024-25 के दौरान बिहार की 59 जेलों में कुल 7.21 लाख मुलाकातें दर्ज हुईं, जिनमें से 99.99% मुलाकातें ऑनलाइन एंट्री के जरिये सम्पन्न हुईं।

इसके मुकाबले उत्तर प्रदेश की जेलों में इस अवधि में 22.15 लाख मुलाकातें हुईं, लेकिन इनमें 98% से अधिक मुलाकातें मैनुअल एंट्री के जरिये की गईं। यूपी में डिजिटल एंट्री मात्र 2% से भी कम रही।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुलाकात के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर रहा। इस माध्यम से महाराष्ट्र में 1,55,135, दिल्ली में 59,341 और बिहार में 42,412 कैदियों से मुलाकातें हुईं।

बिहार की जेलों में सर्वाधिक मुलाकातें

  1. आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर (पटना) – 39,134 मुलाकाती
  2. शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल, मुजफ्फरपुर – 37,938
  3. सेंट्रल जेल, गया – 27,272
  4. जिला जेल, सीतामढ़ी – 26,983
  5. सेंट्रल जेल, पूर्णिया – 26,477
  6. जिला जेल, अररिया – 25,833
  7. जिला जेल, हाजीपुर – 23,590
  8. जिला जेल, आरा – 23,166
  9. जिला जेल, बिहारशरीफ – 22,668
  10. जिला जेल, छपरा – 20,895
  11. जिला जेल, समस्तीपुर – 20,618

ऑनलाइन मुलाकात प्रणाली में शीर्ष 5 राज्य (2024-25)

राज्य ऑनलाइन मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑफलाइन मुलाकात कुल मुलाकाती
बिहार 6,78,246 42,412 235 7,20,893
उत्तर प्रदेश 39,847 0 21,75,914 22,15,761
महाराष्ट्र 19,448 1,55,135 4,63,879 6,38,462
दिल्ली 1 59,341 3,91,274 4,50,616
गुजरात 1 40,600 1,40,419 1,81,020

बिहार सरकार द्वारा जेलों में डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के चलते यह सफलता हासिल हुई है। आने वाले दिनों में भी बिहार डिजिटल सुधारों में नए कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार दिख रहा है।

whatsapp