Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : 30 से पहले तैयार होगी शिक्षकों की तबादला नीति

ByKumar Aditya

सितम्बर 26, 2024
Transfer jpeg

बिहार : शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर बन रही नीति 30 सितंबर के पहले तैयार कर ली जाएगी। यह बिल्कुल अंतिम चरण में है। इसी आधार पर शिक्षकों का पदस्थापन और स्थानांतरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उदार नीति बनायी जा रही है। शिक्षा मंत्री बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि इस नीति में दिव्यांग शिक्षक, असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षक, महिला शिक्षक एवं ऐसी महिलाएं जो सिंगल हैं, इनका विशेष ध्यान रखेंगे। सेवानिवृत्ति की कगार में पहुंचे शिक्षकों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। विभाग का प्रयास होगा कि ज्यादातर शिक्षकों को स्थानांतरण में समस्या नहीं हो।

उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई नीति बनती है, चाहे वह जितनी भी उदार हो, सबको संतुष्ट नहीं रखा जा सकता है। चूंकि शिक्षकों की संख्या लाखों में है, उसमें सभी की समस्या का निदान मुश्किल होग्रा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अनुकंपा के जो मामले थे, उसमें छह हजार से अधिक पदों की स्वीकृति मिल गयी है। इस मामले का शीघ्र निष्पादन होगा।