Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा मानसून सत्र : विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा एक्शन, कहा – कुर्सी तोड़ने और उठाने वाले विधायकों पर होगी सख्त कार्रवाई

BySumit ZaaDav

जुलाई 13, 2023
GridArt 20230713 131339799

बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। अब तक के 3 दिनों में सदन की कार्यवाही महज 60 से 70 मिनट ही चली है। इस मानसून सत्र के शुरू होते ही भाजपा के तरफ से शिक्षक बहाली और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार सदन में हंगामा किया जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने घोषणा की और कहा कि जिन लोगों ने सदन के अंदर कुर्सियां तोड़ी हैं या गलत आचरण किया है, वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन बीजेपी वालों को प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। सदन के अंदर सरकारी सामान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन्हें संसदीय व्यवस्था में भरोसा नहीं रहा। सिर्फ माइलेज लेने के लिए बीजेपी ये सब करती है। जो भी गलत आचरण करेगा, उसपर सख्त कार्रवाई करूंगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *