बिहार : राजमिस्त्री ने मांगा मजदूरी तो मालिक ने की पीट-पीटकर ले ली जान, जानिए क्या है पूरा मामला
बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक एक ताजा मामला मधुबनी में पुलिस का भय खत्म होता दिख रहा है। जहां मजदूरी का बकाया मांगने पर राजमिस्त्री की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के सूड़ी उच्च विद्यालय बलहा टोल के निकट शाहपुर निवासी मो. ओकिल का 32 वर्षीय पुत्र मो. गुलाब अपने अन्य सहयोगी के साथ खजौली निवासी मो. जहांगीर के नए मकान निर्माण में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। वह बीते तीन-चार दिनों से वहीं रह कर काम कर रहा था। ऐस में मजदूरी मांगने पर मकान मालिक ने पहले उसके साथ गाली गलौज की। इसके बाद उसे जमकर पीटा। वहीं गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह उसके घर सूचना दी गई की वह बीमार पड़ गया है। स्वजन अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे तो देखा वह घायल व अचेता अवस्था में था। उसे उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। अस्पताल से ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वजन उसका शव लेकर घर चले आए।
उधर, इस मामले में मृतक के पिता पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी मो. ओकिल ने बताया कि वह स्वयं दरभंगा में राजमिस्त्री का काम करने गए थे। बुधवार को उन्हें इस घटना की सूचना मिली और वह वहां से भागे चले आए। उन्होंने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि उनका बेटा मो. गुलाब बटलोहिया के एक युवक के साथ पिछले तीन-चार दिन पहले यहां काम करने आया था। बुधवार की सुबह उसने मकान मालिक से अपनी मजदूरी का पैसा मांगा था। जिस पर उसे घर बनवा रहे मकान मालिक ने गाली गलौज देते हुए मारा पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लजाया गया जहां से उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.