Bihar

बिहार में अगले साल 4 छुट्टियां ज्यादा मिलेंगी

बिहार में साल 2025 में राज्यकर्मियों को 40 छुट्टियां मिलेंगी। नीतीश कैबिनेट ने राज्य कर्मियों के लिए अगले वर्ष यानी 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर मंजूर कर दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगले साल गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस के लिए दो अलग-अलग दिनों में जनवरी और दिसंबर में छुट्टी मिलेगी। 6 जनवरी और 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस पड़ेगा। 2025 में इस साल से 4 छुट्टियां ज्यादा मिलने वाली हैं।

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को कहा कि अगले वर्ष के लिए एनआई एक्ट के तहत 21, ऐच्छिक अवकाश के तहत 22 (किन्हीं तीन का उपयोग किया जा सकेगा) जबकि कार्यपालक आदेश के तहत 16 छुट्टियां स्वीकृत की गई हैं। एनआई एक्ट के तहत तीन छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। जबकि वार्षिक लेखाबंदी के लिए पहली अप्रैल मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें कि साल 2024 में राज्यकर्मियों को 36 छुट्टियां मिली थीं। इसमें सामान्य अवकाश 15 दिनों का जबकि सार्वजनिक अवकाश 17 दिनों का है। इसके अलावा ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 है, जिनमें से वे कोई तीन छुट्टी ले सकते हैं। इसके साथ एक दिन की वार्षिक लेखाबंदी की छुट्टी शामिल है।

बिहार में साल 2025 में सामान्य अवकाश

● गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस 6 जनवरी

● बसंत पंचमी 3 फरवरी

● संत रविदास जयंती 12 फरवरी

● शब ए बरात 14 फरवरी

● महाशिवरात्रि 26 फरवरी

● सम्राट अशोक अष्टमी 5 अप्रैल

● महावीर जयंती 10 अप्रैल

● वीर कुंवर सिंह जयंती 23 अप्रैल

● बुद्ध पूर्णिमा 12 मई

● कबीर जयंती 11 जून

● चेहल्लुम 15 अगस्त

● हजरत मुहम्मद साहब जन्म दिवस 5 सितंबर

● दुर्गा पूजा 29 सितंबर

● चित्रगुप्त पूजा 23 अक्टूबर

● गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस 27 दिसंबर

2025 में सार्वजनिक अवकाश

● गणतंत्र दिवस 26 जनवरी

● होली 14 व 15 मार्च

● बिहार दिवस 22 मार्च

● ईद 31 मार्च

● रामनवमी 6 अप्रैल

● भीव राव अंबेडकर जन्म दिवस 14 अप्रैल

● गुड फ्राइडे 18 अप्रैल

● मई दिवस (श्रम दिवस) 1 मई

● ईदुल जोहा (बक्रईद) 7 जून

● मुहर्रम 6 जुलाई

● स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त

● श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त

● दुर्गापूजा 30 सितंबर व 1 अक्टूबर

● महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर

● दीपावली 22 अक्टूबर

● छठ पूजा 27 व 28 अक्टूबर

● क्रिसमस 25 दिसंबर

साल 2025 में ऐच्छिक अवकाश (किसी तीन का उपयोग)

● नव वर्ष 1 जनवरी

● मकर संक्रांति 14 जनवरी

● कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी

● होलिका दहन 13 मार्च

● रमजान का अंतिम जुमा 28 मार्च

● ईदुल फित्र (ईद) 1 अप्रैल

● ईदुल-दोहा (बक्रईद) 8 जून

● अनुग्रह नारायण सिन्हा जयंती18 जून

● मुहर्रम 7 जुलाई

● अंतिम श्रावणी 4 अगस्त

● रक्षा बंधन 9 अगस्त

● हरितालिका तीज व्रत 26 अगस्त

● अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर

● जीवित पुत्रिका व्रत 14 सितंबर

● विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर

● दुर्गा पूजा कलश स्थापन 22 सितंबर

● दुर्गा पूजा (एकादशी) 3 अक्टूबर

● जयप्रकाश नारायण जयंती 11 अक्टूबर

● श्रीकृष्ण सिंह जयंती 21 अक्टूबर

● छठ पूजा (खरना) 26 अक्टूबर

● डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती 3 दिसंबर

● क्रिसमस ईव 24 दिसंबर


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी