बिहार को मिलेगी देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे रवाना

Amrit Bharat Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को बड़ी सौगात देंगे। आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी देश की पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पुल-पुश तकनीक की इन दो ट्रेनों में से एक का परिचालन दरभंगा से आनंद विहार के बीच होगा जबकि दूसरी ट्रेन मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच चलेगी। दो तीन दिनों में अमृत भारत का रैक दरभंगा स्टेशन पहुंच जाएगा।

अमृत भारत एक्सप्रेस नॉन एसी होगी और इसका किराया प्रीमियम ट्रेनों से 13 से 20 फीसदी तक अधिक हो सकता है। अमृत भारत एक्सप्रेस में दो इंजन होंगे। एक इंजन आगे होगा जबकि दूसरा पीछे की तरफ रहेगा। यह ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत ट्रेनें फिलहाल इसी रफ्तार से चलाई जाती हैं। अमृत भारत ट्रेन केसरिया रंग की है और इंजन वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।

सबसे खास बात है कि अमृत भारत ट्रेनों में यात्रियों को झटके महसूस नहीं होंगे। दिल्ली से दरभंगा तक का सफर तय करने में लगने वाले समय में एक से दो घंटे घट जाएंगे।अमृत भारत एक्सप्रेस आम लोगों की ट्रेन होगी। इस ट्रेन में नॉन एसी कोच होंगे जिसके कारण इसका किराया अन्य ट्रेनों से कम होगा। अमृत भारत ट्रेन को खासकर मजदूर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। देश की यह पहली अमृत भारत ट्रेन हाजीपुर को मिल रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.