Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, इस दिन से होगी शुरुआत; जानिए रूट

ByLuv Kush

अप्रैल 6, 2025
IMG 3132

बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य को दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। इसे सहरसा से-अमृतसर रूट पर चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में प्रस्तावित कार्यक्रम से 24 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जानकारी के अनुसार चेन्नई के अन्नानगर यार्ड से अमृत भारत का रैक भी बिहार पहुंच गया है। इसे फिलहाल सुपौल स्टेशन पर रखा गया है। बिहार में  पिछले साल दरभंगा से दिल्ली के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन चलाई गई थी। इसके बाद यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन बिहार से चलने वाली है और इसको लेकर लगभग सभी तैयारी कर ली गई है।

नई अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से पहले वाशिंग पिट को विद्युतीकृत करने सहित अन्य तैयारियां सहरसा में की जा रही हैं। पहले इस ट्रेन को सहरसा से दिल्ली के बीच चलाने की चर्चा थी। दोनों तरफ इंजन सुविधा वाली पुश पुल रैक वाली ट्रेन में आठ स्लीपर, 11 जनरल, एक पेंट्रीकार, दो एसएलआरडी समेत कुल 22 कोच रहेंगे। इस ट्रेन के चलने से कोसी वासियों सहित अन्य जगहों के लाखों रेल यात्रियों को सुविधा होगी।

जानकारी हो कि, अमृत भारत ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की क्षमता रखती है। तेज गति के कारण यह ट्रेन प्रीमियम ट्रेनों से पहले गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती है। नई तकनीक की इस ट्रेन में सभी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं, जिससे सुरक्षा के लिहाज से भी यह बेहतर है। सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन के रैक को सिमरी बख्तियारपुर से सुपौल तक लेकर सहरसा के चालक गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *