BiharPatna

टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नहीं चलेगा बिहार, नीतीश पर तेजस्वी ने फिर बोला हमला

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। कहा कि टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से अब बिहार नहीं चलेगा। बिहार को अब नई दृष्टि की जरूरत है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी के पास ना कोई विज़न है और ना ही कोई रोडमैप व ब्लूप्रिंट है। उनके पास कोई 𝐎𝐮𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐨𝐱 सोच नहीं है। ये नकलची लोग है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आगे लिखा कि  नीतीश कुमार हमारी हर योजना, घोषणा एवं विज़न की कॉपी कर लेते है। पहले नीतीश कुमार हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते है और हमारी आलोचना करते है, उन्हें असंभव बताते है और आख़िर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नक़ल करते है। हम विपक्ष में रह कर इनको इतना सीखा पा रहे है। अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे है। बिहार को अब नई दृष्टि की ज़रूरत है। टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है। हमारी सरकार बनने पर  “माई बहिन मान योजना” के तहत माताओं-बहनों को ₹𝟐𝟓𝟎𝟎 प्रति माह दिए जाएँगे।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर लिखा कि सभी बिहारवासी गाँठ बाँध लें..जब बिहार में #तेजस्वी_सरकार बनेगी तब यह सुविधा मिलेगी। ◆ “माई बहिन मान योजना” के तहत माताओं-बहनों को ₹2500 प्रति माह दिए जाएँगे! ◆ निःशक्तजन/दिव्यांगजन पेंशन : निःशक्तजन/दिव्यांग जनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपए को बढ़ा कर 1500 रुपए दिया जाएगा।◆ विधवा पेंशन : विधवा माताओं-बहनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपए को बढ़ा कर 1500 रुपए दिया जाएगा।◆ वृद्धजन पेंशन : वृद्धजनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपए को बढ़ा कर 1500 रुपए दिया जाएगा।◆ हर घर को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी।◆ स्मार्ट मीटर के अनाप शनाप बिजली बिल के दुष्चक्र से मुक्ति दिलाई जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी