Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फिर एक बार देश का नेतृत्व करेगा बिहार,पहली बार वेब मीडिया समिट का पटना में हो रहा आयोजन

FB IMG 1697714259078

पटना: देश में पहली बार वेब मीडिया समिट-2023 का आयोजन पटना में 28 और 29 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस समिट में देश भर के जाने माने पत्रकार और अलग-अलग विधाओं के एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि इस समिट का आयोजन वेब मीडिया जर्नलिस्ट्स और न्यूज पोर्टल की सबसे बड़ी संस्था ‘वेब मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी WJAI’ कर रही है। इस बात की जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने दी है। आनंद कौशल ने कहा कि इस समिट में ‘भविष्य की पत्रकारिता’ की दशा और दिशा क्या हो और समाज के प्रति पत्रकारों को कैसे उत्तरदायी बनाया जाए इसी पर मंथन किया जाएगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा

दो दिवसीय इस समिट में पहले दिन यानी 28 अक्टूबर को मोटे तौर पर दो सत्रों में बांटा गया है। पहले सत्र में देश के कोने-कोने से आए मीडिया के महारथी भविष्य की पत्रकारिता विषय पर गहन मंथन करेंगे। इसमें नेटवर्क-18, जी न्यूज, एबीपी नेटवर्क, न्यूज़ नेशन, टीवी-9 भारत टाइम्स डिजिटल, पंजाब केसरी और अन्य मीडिया संस्थानों के बड़े चेहरे शामिल होंगे। इसके बाद दूसरे सत्र में शाम 5 बजे से साढ़े 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मिथिला रत्न और दरभंगा घराना के पंडित अभिषेक मिश्रा अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। समिट के दूसरे दिन यानी 29 अक्टूबर को संस्था के गवर्निंग बॉडी की बैठक होगी। इस बैठक में संस्था के अलग-अलग राज्यों के प्रमुख और देश भर से आए हुए सदस्य शामिल होंगे। बता दें कि बैठक में संस्था के संरक्षक मंडल को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि संस्था को किस प्रकार से आगे बढ़ाया जाए और जिस उद्देश्य के लिए संस्था बनी थी क्या उस उद्देश्य की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रही है या नहीं। साथ ही इस बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर भी गहन विचार विमर्श होगा और बैठक के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।

महारथियों का होगा महाजुटान

WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने बताया कि प्रसिद्ध मीडियाकर्मियों के साथ-साथ कुछ गणमान्य व्यक्तियों ने इस समिट में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है, जिनमें भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) संजय द्विवेदी, एडिटर्स गिल्ड के पूर्व महासचिव एन.के. सिंह, नेटवर्क18 समूह के समूह संपादक ब्रजेश कुमार सिंह, एबीपी नेटवर्क के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संत प्रसाद राय, न्यूज नेशन नेटवर्क के प्रधान संपादक मनोज गैरोला, टीवी-9 के कार्यकारी संपादक पंकज सिंह, प्रभासाक्षी के संपादक गौतम आर मोरारका, नेटवर्क18 डिजिटल के कार्यकारी संपादक दयाशंकर मिश्रा, एबीपी लाइव के संपादक अब्दुल वाहिद आजाद, एबीपी नेटवर्क न्यूज़ गैदरिंग के संपादक राजीव कमल, ज़ी बिहार/झारखंड के चैनल हेड राजकमल चौधरी, नवभारत टाइम्स डिजिटल के संपादक आलोक कुमार, पंजाब केसरी, बिहार/झारखंड के संपादक प्रवीण झा, लाइव सिटीज के संपादक ज्ञानेश्वर, प्रिंट मीडिया के स्थानीय संपादकों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के बड़े हस्ती शामिल हैं।

संस्था का उद्देश्य

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) वेब पत्रकारों का एक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था है। यह संस्था वेब पत्रकारों की स्वतंत्रता को संरक्षित और संवर्धित करने का प्रयास करती है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य भारत में वेब पत्रकारिता के स्तर को बढ़ाकर समाचार सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करना है। साथ ही पाठकों की उन शिकायतों का भी समाधान करना है जिनका प्रकाशकों द्वारा निर्धारित समय अवधि के भीतर समाधान नहीं किया जाता है।

WJSA क्या है?

वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी (डब्ल्यूजेएसए) सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा पंजीकृत प्रकाशकों का एक स्व-नियामक निकाय है। यह निकाय प्रकाशक द्वारा आचार संहिता के पालन की निगरानी करता है। साथ ही उन शिकायतों का समाधान भी करता है, जिनका समाधान प्रकाशक द्वारा 15 दिनों के भीतर नहीं किया गया है। इसके प्रबंध समिति में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त), वरिष्ठ पत्रकार, नौकरशाह और शिक्षाविद शामिल हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading