पश्चिम बंगाल में बिहार मूल के छात्रों को पीटने का एक मामला सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मसले पर गहरी आपत्ति जताई और ममता बनर्जी सरकार को घेरा है. उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर बिहारी छात्रों की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए बड़ा हमला बोला है.
गिरिराज सिंह ने अपने पोस्ट में बिहार परीक्षार्थियों की बंगाल में हो रही पिटाई को लेकर ममता सरकार पर सवाल उठाया है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने X पर पोस्ट कर लिखा है- बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट ? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?
वायरल वीडियो में दिखता है कि बिहार के कुछ परीक्षार्थी एक कमरे में सोए रहते हैं. उसी दौरान कुछ लोग उनके कमरे में पहुंचते हैं और उनसे बंगला भाषा में सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि बिहार से हो तो बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हो. इस दौरान ये लोग बिहार के छात्रों से उनके कागजात मांगते हैं और मना करने पर उनकी पिटाई भी करते हैं. इस दौरान वे लोग बिहार के छात्रों को जेल भेजने की भी धमकी देते हैं. आखिर में ये लोग छात्रों से उठक-बैठक करवाकर उन्हें जल्द से जल्द बिहार लौटने की धमकी देते हैं. हालांकि वीडियो की पुष्टि voice of bihar.in नहीं करता है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल चल रही एक परीक्षा को लेकर बिहार से बड़ी संख्या में छात्र वहां गए हैं. इसी बीच वहां का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिहार के छात्रों को बंगाल एक लोगों द्वारा कथित रूप से पिटते हुए दिखाया गया है. अब इस मामले में गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को घेरा है.