अमेरिका में बजा बिहार के आलोक का डंका, इस यूनिवर्सिटी से मिला एक करोड़ 75 लाख का फेलोशिप

GridArt 20230715 150431257

बिहार के आलोक को मिली 1.75 करोड़ की फेलोशिप:किसान पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, अब USA में करेगा पीएचडी की पढ़ाई : बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर आलोक, अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी की पढ़ाई करेगा। अरवल जिले के बिथरा गांव के रहने वाले आलोक कुमार को 1.75 करोड़ की फैलोशिप मिली है। वह यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में पीएचडी की पढ़ाई करेंगे। खास बात यह है कि आलोक को बीटेक के बाद सीधा पीएचडी करने का मौका मिल रहा है। बीटेक में अच्छे रिजल्ट और उनके द्वारा किए गए कई शोध कार्य के कारण उनका चयन सीधा पीएचडी के लिए हो गया है।

आलोक बहुत खुश हैं कि उन्हें 1.75 करोड़ की फैलोशिप मिली है। उनका कहना है कि जब आप मेहनत करें और मेहनत रंग लाए तो उससे बड़ी खुशी की बात और कुछ नहीं होती है। आलोक के पिता एक किसान हैं और मां एक आंगनवाड़ी सेविका है। आलोक अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उन्हें काफी आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ा।

इस फेलोशिप के लिए उनका चयन बीटेक के दौरान हुआ। उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। इस बीच उन्होंने अपना रिसर्च प्रोफाइल बनाया। दो जर्नल और तीन रिसर्च रिव्यू आर्टिकल भी लिखे। इस आधार पर उनके यूनिवर्सिटी ने उन्हें एनालाइज किया और अमेरिका के कुछ यूनिवर्सिटीज से उन्हें पीएचडी के लिए ऑफर आए, जिसमें से उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ हयूस्टन को केमिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी करने के लिए चुना।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.