भागलपुर | 23 अप्रैल 2025: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज भागलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक जताया और केंद्र सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रशांत किशोर ने कहा,
“निहत्थे पर्यटकों पर हमला करना कायराना और मानवता विरोधी कृत्य है। सिर्फ राजनीतिक नारे देकर आतंकवाद को नहीं रोका जा सकता। इसके लिए ठोस रणनीति और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है।”
पीएम की रैली पर उठाए सवाल, मांगा 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का हिसाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे और उनकी रैली को लेकर तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब बिहार की जनता के पैसों से रैलियाँ कर रहे हैं, जबकि भाजपा के पास खुद के करोड़ों रुपये हैं।
“2015 में मोदी जी ने आरा से 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का वादा किया था। क्या वो राशि बिहार को मिली? अगर मिली तो वह पैसा गया कहां?” – प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार पर बोला हमला: “भ्रष्टाचार के मुखिया हैं”
प्रशांत किशोर ने पीरपैंती और सुल्तानगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का सरगना बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में राशन कार्ड बनवाने से लेकर ज़मीन की रसीद कटवाने तक घूस का रेट तय है।
“अगली बार वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए दें, उन नेताओं को नहीं जो सालों से आपको और आपके बच्चों को लूटते आए हैं।” – प्रशांत किशोर
भागलपुर में मिला ज़बरदस्त जनसमर्थन
भागलपुर पहुंचने पर जन सुराज कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जीरो माइल, सबौर, कहलगांव, पीरपैंती सहित कई स्थानों पर ज़ोरदार स्वागत किया। जनसभा में हजारों लोगों की उपस्थिति ने प्रशांत किशोर के जनाधार को और भी मज़बूती दी है।