सुकमा (छत्तीसगढ़) | ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि जवान बिहार का रहने वाला था और उसका नाम मोहन शर्मा था। उन्होंने अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी।
बैरक में अकेले थे जवान, सुबह हुई घटना
घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। मोहन शर्मा CRPF की 168वीं बटालियन में तैनात थे और सुकमा के चिकपाल स्थित हेडक्वार्टर में ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय वे अपनी बैरक में अकेले थे। तभी उन्होंने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जब बाकी जवान मौके पर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया गया।
अभी तक नहीं पता चल पाया कारण
फिलहाल जवान की आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मोहन शर्मा किसी पारिवारिक समस्या या मानसिक दबाव से गुजर रहे होंगे, लेकिन पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
कैंप में पसरा सन्नाटा, साथियों में शोक
इस घटना के बाद से कैंप का माहौल बेहद गमगीन है। मोहन शर्मा के साथियों और अधिकारियों के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है। साथी जवानों का कहना है कि मोहन हमेशा सामान्य और अनुशासित रहते थे, लेकिन अंदर ही अंदर वह किस दर्द से जूझ रहे थे, यह किसी को नहीं पता चला।
लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तनावपूर्ण माहौल, मानसिक दबाव और पारिवारिक समस्याएं इन मामलों के पीछे आम कारण माने जाते हैं। ऐसे में यह घटना एक बार फिर सुरक्षा बलों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा रही है।
जांच जारी, परिवार को दी गई सूचना
पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से घटना की जांच की जा रही है। जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। आने वाले समय में जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मोहन शर्मा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया।