कहते हैं अगर सच्चे दिल से कड़ी मेहनत करो तो सफलता जरूर मिलती है। यूपीएससी जैसी मुश्किल परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं। वहीं, एक नाम है बिहार की रहने वाली आईपीएस शैलजा दास का है जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही UPSC Exam को क्रैक कर लिया है।
आईपीएस ऑफिसर शैलजा दास बिहार की रहने वाली है। बिहार के सहरसा जिले के कायस्थ टोला में उनका पैतृक निवास स्थान है। उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन में ही हुई है। शैलजा ने 2013 में बुद्धा पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा शानदार मार्क्स से पास की। 10वीं पास होने के बाद शैलजा दिल्ली आ गईं। दिल्ली पब्लिक स्कूल से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की। जिसमें उन्हें 96.8% मार्क्स मिले। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद शैलजा दास ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। साल 2021 की सिविल सर्विस परीक्षा में उन्हे शानदार रैंक प्राप्त हुआ। शैलजा रैंक 83 के साथ यूपीएससी में सफल हुईं। उनको बंगाल कैडर में आईपीएस का पद मिला। एक इंटरव्यू में शैलजा स्टडी टिप्स देते हुए कहती हैं कि UPSC की तैयारी के लिए एम लक्ष्मीकांत की बुक पढ़नी चाहिए। इसके अलावा NCERT के बुक्स को जरूर पढ़ें। इतिहास के लिए RS अग्रवाल की बुक पढ़ सकते हैं।