Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार की बेटी ने फिर मनवाया अपना लोहा, 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड और रजत पदक

ByLuv Kush

मार्च 30, 2025
IMG 2850

इंदौर में 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल चैंपियनशिप 2024 में जमुई की बेटी इंटरनेशनल राइफल शूटर सीमा यादव ने एक गोल्ड और दो रजत पदक जीत कर जिले सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगता का आयोजन 24 मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर में किया गया. जिसका उद्घाटन खुद सीएम मोहन यादव ने किया था.

इसमें सीमा यादव ने 300 मी राइफल शूटिंग के 3 पोजीशन प्रॉन इवेंट में शामिल हुई और एक गोल्ड और दो रजत पदक जीतकर जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. सीमा यादव मुख्य रूप से नक्सल प्रभावित खैरा प्रखंड के लालपुर गांव निवासी हरिओम यादव की पत्नी हैं. जबकि इनका मायका बरहट प्रखंड के नूमर गांव में है।

बताते चलें कि इन्होंने इससे पहले भी कई गोल्ड और रजत पदक अपने नाम किया है. 2022 में वर्ल्ड चैंपियन शूटिंग में नीदरलैंड में हुए चैंपियनशिप में भी इन्होने भाग लिया, जहाँ इन्होने दो स्वर्ण तथा दो रजत पदक पर कब्जा जमाया था. ज्ञात हो कि सीमा ने आइटीबीपी में नवंबर 2014 में ज्वाइनिंग ली थी और तब से लगातार देश के लिए मेडल जीत रही है।

जमुई की बेटी सीमा की इस शानदार उपलब्धि पर ना उनके परिवार के लोग जश्न मना रहे हैं, बल्कि पूरे जिले में उत्सव का माहौल है. जिले की कई बेटियों को सीमा से प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे चलकर खुद को ऐसे ही किसी कार्य में मन से समर्पित करने को बाध्य होंगी, जो आगे चलकर ना सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि उनके जिले सहित पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बने.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *