बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने तीन एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है जो बिहार से होकर गुजरेंगे और यह हाई स्पीड कॉरिडोर भी होंगे।
“केंद्र बिहार में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए प्रतिबद्ध”
नवीन ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि केंद्र बिहार में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में सभी तरह की सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने तीन एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है, जो बिहार में हाई स्पीड कॉरिडोर भी होंगे। वहीं नितिन नवीन ने इन परियोजनाओं को मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से राज्य में व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
मंत्री ने कहा, ‘‘वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को केंद्र ने मंजूरी दे दी है।’ उन्होंने कहा कि रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है।
नवीन ने कहा कि पशुपतिनाथ-बैद्यनाथ हाई स्पीड कॉरिडोर और नारायणी गंगा हाई स्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर की मंजूरी के लिए भी राज्य सरकार ने अनुरोध किया है और उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही इस पर अपनी मंजूरी दे देगा।