मुंगेर, 19 अप्रैल 2025:
बिहार की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर शर्मसार हो गई है। मुंगेर जिले के एक सरकारी स्कूल में एक वरीय शिक्षक द्वारा पढ़ाई के समय बच्चों से अपनी कार धुलवाने का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना शिक्षा व्यवस्था में जारी लापरवाही और निरीक्षण की कमजोरी को उजागर करती है।
वीडियो में क्या है?
मामला मध्य विद्यालय बहादुरपुर (बरियारपुर), मुंगेर का है। वायरल वीडियो में शिक्षक अमनद कुमार पोद्दार को अपनी सफेद टियागो कार को स्कूल परिसर में बच्चों से धुलवाते देखा गया।
वीडियो में देखा गया कि:
- शिक्षक स्वयं पाइप से कार पर पानी डाल रहे हैं।
- बच्चे अलग-अलग हिस्सों में कार को साफ करते नजर आ रहे हैं—कोई शीशा चमका रहा है तो कोई टायर रगड़ रहा है।
RTE का उल्लंघन
यह वीडियो 19 अप्रैल (शनिवार) का बताया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों को पढ़ाई की बजाय कार धुलाई जैसे कार्यों में लगाया गया, जो शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) का सीधा उल्लंघन है। यह अधिनियम बच्चों को अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा की गारंटी देता है, जिसमें इस तरह की मजदूरी की कोई जगह नहीं है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भागलपुर जिले के मुखेरिया मध्य विद्यालय, जगदीशपुर में एक महिला शिक्षिका द्वारा स्कूली बच्चों से स्कूटी धुलवाने की घटना सामने आ चुकी है। अब इस नए वीडियो ने फिर से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। हालांकि, मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा:
“वीडियो को गंभीरता से लिया गया है। जांच की जा रही है और यदि संबंधित शिक्षक दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”